चौथम. प्रखंड अंतर्गत नीरपुर पंचायत के जमुआं मुसहरी में पंचायत समिति अंश से बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ मिन्हाज अहमद, बीपीआरओ प्रमथ मयंक व प्रमुख प्रतिनिधि चन्दन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. प्रमुख शोभा देवी ने बताया की पूरे प्रखंड में हर तरफ कार्य जोरो पर है. जिसके तहत कई पंचायतों में सड़क, नाला, शौचालय, छठ घाट सहित अन्य योजना किया जा रहा है. जिसके तहत नीरपुर पंचायत के क्षेत्र संख्या 10 के जमुआं में षष्टम वित्त आयोग के पंचायत समिति अंश से तीन लाख तिरासी हजार की लागत से सामुदायिक भवन का मरम्मति कार्य किया गया. उन्होंने कहा की प्रखंड का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है जिसके तहत हर पंचायत में आमजन के समस्या से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है. प्रमुख प्रतिनिधि चन्दन सिंह ने कहा की कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर पंचायत समिति सदस्य रामप्रीत कुमार, केवल राम, सुमन चौरसिया, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यम सिंह, पुनीत कुमार, अभिषेक कुमार, ललन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है