रांची. लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत धुर्वा के आनी में नगर निगम द्वारा 1008 फ्लैट का निर्माण किया गया है. इन सभी फ्लैटों का मेंटेनेंस बेहतर तरीके से हो, इसके लिए यहां सोसाइटी का गठन होगा. इसे लेकर निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आम सूचना जारी की गयी है. जिसके तहत सोसाइटी का चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग 25 जनवरी तक नामांकन कर सकते हैं. नामांकन पत्रों की जांच 27 जनवरी तक की जायेगी. इसी दिन उम्मीदवारों के नाम का प्रकाशन किया जायेगा. मतदान नौ फरवरी को होगा. इसी दिन मतगणना भी होगी.
आजसू पार्टी की केंद्रीय सभा 27 को धनबाद में
रांची. आजसू पार्टी की केंद्रीय सभा 27 जनवरी को धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र स्थित भाटिंदा वाटर फॉल के पास होगी. अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो करेंगे. बैठक में पार्टी की भावी योजना, रणनीति, कार्यक्रम और वर्तमान राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. मौके पर सभी केंद्रीय पदाधिकारी एवं सदस्य, जिले के सभी पदाधिकारी, प्रखंड सह नगर अध्यक्ष और सचिव, अनुषंगी इकाई के पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख एवं विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहेंगे.बिनोद बिहारी महतो के नाम पर हो राजधानी की कोई चौराहा
रांची. अबुआ अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मिला. उन्हें ज्ञापन सौंपकर राजधानी के किसी चौराहे का नाम बिनोद बिहारी महतो के नाम पर रख उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में गौतम सिंह, सौरभ कुमार (सोनू), नीरज वर्मा, अंशुतोष कुमार, और नीतीश सिंह शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है