25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीआरएफ जवानों काे खान बचाव का मिला प्रशिक्षण

एनडीआरएफ जवानों काे खान बचाव का मिला प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, रामगढ़

नयीसराय स्थित सीसीएल के माइंस रेस्क्यू स्टेशन में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की नौवीं बटालियन पटना व रांची के जवानों काे 14 दिवसीय खान बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया गया. यह प्रशिक्षण छह जनवरी को खान बचाव केंद्र रामगढ़ में शुरू हुआ था. खान सुरक्षा का प्रशिक्षण पूरे भारतवर्ष में पहली बार गैर खननकर्मियों को दिया गया है. प्रशिक्षण के दौरान जवानों को विषाक्त वातावरण में स्वयं को सुरक्षित रखने, बचाव उपकरणों का उपयोग करने और खदान में फंसे लोगों को बचाने के तरीके सिखाये गये. प्रशिक्षण से एनडीआरएफ की क्षमता में वृद्धि होगी. भविष्य में खनन आपदा को प्रभावी ढंग से निपटने में सक्षम होगा. समापन समारोह में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न दिये गये. मुख्य अतिथि खान सुरक्षा निदेशक, रांची क्षेत्र के आफताब अहमद ने कहा कि एनडीआरएफ के जवान अब भूमिगत खदान में होने वाली आपदाओं के दौरान राहत और बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. मौके पर महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) बिनोद कुमार, अधीक्षक (बचाव सेवा) विकास कुमार, डिप्टी कमांडेंट एनडीआरएफ नौवीं बटालियन के सोहेल लखानी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें