जमशेदपुर. जेएफसी यूथ की टीम ने बंगाल के नैहाटी में मंगलवार को खेले गये अंडर-17 एलीट यूथ लीग के ग्रुप के एक मैच में यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब को 5-0 से मात दी. प्रतियोगिता में यह जमशेदपुर की लगातार दूसरी जीत है. जमशेदपुर एफसी अब दो मैचों में छह अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है. 19वें मिनट में सेराम ने सचिन सिंह के एक सटीक क्रॉस को बेहतरीन तरीके से गोल में बदलकर जेएफसी को पहली बढ़त दिलायी. इस गोल के ठीक आठ मिनट के बाद सेराम (27वें मिनट) ने एक और गोल दागते हुए अपनी टीम की बढ़त दोगुनी कर दी. दूसरे हाफ में भी जेएफसी ने अपने आक्रामक अंदाज को जारी रखते हुए यूनाइटेड एससी पर जमकर हमला किया. 52वें मिनट में ज़ुआला ने बॉक्स के किनारे से फ्री-किक को नेट में डालकर जेएपसी की बढ़त को 3-0 सर दिया. इस गोल में जुआला का शानदार फुटवर्क व स्किल देखने को मिला. 85वें मिनट में सब्सिट्यूट कृष्णा टुडू ने सचिन सिंह के एक अच्छी तरह से दिए गए लो क्रॉस पर चौथा गोल दागा. सचिन ने निर्धारित समय पर पांचवां और अंतिम गोल करके जेएफसी को मुकाबले में 5-0 की अजय बढ़त दिला दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है