25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के बीच बनी सहमति, फिर होगा सीएम का घेराव

संयुक्त छात्र मोर्चा के बैनर तले आइसा, एसएफआई, एआईएसएफ,एनएसयूआई द्वारा मंगलवार को शहर के कर्पूरी सभागार में छात्र पंचायत का आयोजन किया गया

समस्तीपुर: संयुक्त छात्र मोर्चा के बैनर तले आइसा, एसएफआई, एआईएसएफ,एनएसयूआई द्वारा मंगलवार को शहर के कर्पूरी सभागार में छात्र पंचायत का आयोजन किया गया. छात्र पंचायत की अध्यक्षता आइसा जिला सचिव सुनील कुमार सिंह, एसएफआई जिला सचिव छोटू भारद्वाज, एआईएसएफ जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिनव अंशु ने की. आइसा जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी, एसएफआई जिला अध्यक्ष नीलकमल, एनएसयूआई के उपाध्यक्ष राजन वर्मा संचालन ने किया. कार्यक्रम को युवा संगठन आरवाईए के चंदन कुमार बंटी, एआईवाईएफ के संजय कुमार, डीवाईएफआई जिला अध्यक्ष उमेश शर्मा, संजय कुमार, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रितेश चौधरी, इकलाकुर रहमान सिद्दीकी, आइसा – आरवाईए के जिला प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने संबोधित ने किया. सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव सह संयुक्त छात्र मोर्चा के संयोजक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के समस्तीपुर प्रगति यात्रा के दौरान बीपीएससी पीटी परीक्षा पुनः आयोजित करने, सोनू कुमार के परिजनों को उचित मुआवजा देने, बिहार में पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने की ठोस नीति बनाने, डोमिसाइल लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर जिला समाहरणालय में बैठक कर रहे मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल को मिलाने की मांग कर रहे थे. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा पहले मिलने से रोका गया. इससे आक्रोश होकर छात्र मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे.

– छात्रों पर फर्जी प्राथमिकी के खिलाफ संयुक्त छात्र मोर्चा ने छात्र पंचायत का किया आयोजन

इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों से पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किया गया. छात्रों को गिरफ्तार कर नगर थाना ले जाया गया. वहां उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया जो छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार का हनन है. अगर छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिला दिया जाता तो कौन-सा आसमान टूट पड़ता. कहा कि मुख्यमंत्री अधिकारियों का, अधिकारियों के द्वारा और अधिकारियों के लिए बनकर रह गये हैं. इस क्रम में एक प्रस्ताव पारित कर छात्रों पर दर्ज नगर थाना कांड संख्या 12/2025 वापस लेने की मांग समेत अन्य समस्याओं को लेकर 24 जनवरी को जिले में मुख्यमंत्री के आगमन पर पुनः प्रदर्शन करने की घोषणा की गई. मौके पर छात्रों की गिरफ्तारी के दौरान छात्रों के साथ पुलिस एवं अधिकारियों द्वारा बदसलूकी को मुखर होकर विरोध करने वाली छात्रा सोनी कुमारी, जूली कुमारी आदि को आइसा-इनौस प्रभारी सुरेंद्र सिंह एवं आइसा से जुड़े युवा अधिवक्ता द्रख्शां जबीं द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त छात्र मोर्चा के अविनाश कुमार ने किया. छात्र पंचायत में उदय कुमार, नीतीश कुमार, विशाल कुमार, चंदन कुमार, राजेश कुमार, जन्नत प्रवीण, गौरव कुमार, मो. फैज, मो. तौसीफ, छोटू कुमार, प्रिंस कुमार, रोहित कुमार, मधुकर कुमार, विवेक कुमार, अभिषेक कुमार, हिमांशु शेखर, प्रभात कुमार, महिमा कुमारी, निशु कुमारी, प्राची कुमारी, राधा कुमारी, राजेश कुमार, चंदन कुमार अजय कुमार, निशांत, आयुष इत्यादि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें