25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार बांग्ला मोड़ पर मिनी बस के धक्के से स्कूटर सवार की मौत, हुआ चक्काजाम

एनएच-60 पर तार बांंग्ला मोड़ के पास हुआ हादसा, स्थानीय लोगों में नाराजगी

गुस्साये लोगों ने जम कर किया पथावरोध रानीगंज. मंगलवार शाम नेशनल हाइवे (एनएच)-60 पर तारबांग्ला मोड़ के पास बेकाबू मिनी बस के धक्के से स्कूटर सवार की मौत हो गयी. उसकी पहचान गौरव मोदी(42) के रूप में की गयी है. वह हनुमान कॉलोनी का रहनेवाला था. गौरव मोदी अपने स्कूटर से सड़क पार कर रहा था, तभी रानीगंज से दुर्गापुर जा रही मिनी बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही अधेड़ स्कूटर चालक की मौत हो गयी. वह मंगलपुर स्थित एक कारखाने में कार्यरत था. घटना के बाद ट्रैफिक गार्ड ओसी अनंत राय और रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली. हादसे में मृत अधेड़ के शव को तुरंत पुलिस ने कब्जे में लेकर आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. घातक मिनी बस को जब्त कर पुलिस उसके चालक की तलाश में लग गयी है. इधर, घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों को देख कर मिनी बस को छोड़ कर उसका चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि खस्ताहाल सड़क व लापरवाही से गाड़ियां लेकर चलने से आये दिन रानीगंज में ऐसे हादसे होते रहते हैं, जिनमें कई लोग हताहत होते हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों में से भाजपा नेता रवि केशरी व कुछ अन्य को पुलिस ने हिरासत में लिया है. गौरव मोदी के भतीजे विकास मोदी ने हादसे के लिए रोड की बदहाली को जिम्मेवार बताया. कहा कि रानीगंज के कई हिस्सों में रोड की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है. आज वैसा ही एक हादसा हुआ और उन्होंने अपने चाचा को खो दिया. उन्होंने कहा कि अब उनके चाचा के परिवार का क्या होगा. वही परिवार का भरण पोषण करते थे. विकास ने आगे कहा कि रानीगंज में रास्तों की हालत जर्जर हुई पड़ी है, लेकिन प्रशासन को परवाह नहीं है. रानीगंज थाने के सामने भी रास्ते की हालत दयनीय है, जिसका पुरसाहाल कोई नहीं है. इस बारे में हादके से प्रत्यक्षदर्शी गोपाल कुमार ने कहा कि वह घटनास्थल से थोड़ी दूर थे. इसलिए उनको घटना के बारे में ठीक से पता नहीं है, पर जब उन्होंने देखा कि तार बांग्ला मोड़ इलाके में भीड़ जमा हो गयी है, तो वह वहां गये. देखा कि वहां पर एक बस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों और शोकाकुल परिवार के सदस्यों ने वहां जुट कर रास्ता मरम्मत और मुआवजे की मांग पर नेशनल हाइवे-60 को जाम कर दिया. खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने -बुझाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ता अवरोध नहीं हटने से पुलिस को हल्का बल-प्रयोग भी करना पड़ा. उसके बाद वहां से वाहनों की आवाजाही सामान्य हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें