Dhanbad News : झरिया सह जोड़ापोखर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चासनाला लाने के क्रम में मंगलवार को एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने घंटों हंगामा किया. उनका आरोप था कि प्रसव गृह में एएनएम व दाई ने नवजात शिशु की सही तरीके से सफाई नहीं की. प्रसूता को लाने के लिए समय पर एंबुलेंस नहीं मिला. विलंब होने के कारण नवजात की जान नहीं बचायी जा सकी.
देर से एंबुलेंस मिलने के कारण हुई घटना : परिजन
खास झरिया चौथाई कुल्ही निवासी रविराज दुबे की पत्नी सुषमा कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन 108 एंबुलेंस से चासनाला स्वास्थ केंद्र लेकर आ रहे थे. तभी रास्ते में ही मंगलवार प्रातः 5,40 बजे महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. उसे चासनाला स्वास्थ केंद्र लाया गया. अस्पताल की एक एएनएम ने बच्ची का नाड़ा काटा. लेकिन नवजात की स्थिति ठीक रहने से चिकित्सक ने उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. लेकिन, रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन बच्ची के शव को चासनाला स्वास्थ केंद्र ले आये और हंगामा किया. सूचना पर माले नेता सबुर गोराईं, पूर्व पार्षद बिरेन गोराईं, सोनू गोराईं भी पहुंचे. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.
मामले की जांच के लिए टीम का करेंगे गठन : चिकित्सा पदाधिकारी
इस मामले में केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिहिर कुमार ने कहा कि बुधवार को एक टीम का गठन कर मामले की जांच करायी जायेगी, जिसमें दोषी पाये जाने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद मामला शांत हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है