रांची. विशेष शाखा मेंं प्रतिनियुक्त अमित कुमार व उनकी पत्नी प्रियंका सिन्हा के साथ मारपीट व इनके गले से सोने की चेन छिनतई करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में अमित कुमार ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में उन्होंने गोपाल पांडेय, पत्नी श्वेता पांडेय के अलावा फ्लैट संख्या 303 में रहनेवाले अभय मिश्रा, इनकी पत्नी रीना पांडेय, गोपाल पांडेय की मां व एक अन्य दोस्त को आरोपी बनाया है. वहीं दूसरे पक्ष से अभय मिश्रा की ओर से भी अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मारपीट व छेड़खानी का केस
रांची. एक महिला ने मारपीट व छेड़खानी किये जाने को लेकर पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि कुछ लोगों ने मुझसे छेड़खानी व मारपीट की. महिला ने केस में शकील अंसारी, वकील अंसारी, रकीब अंसारी, कुद्दुस अंसारी व समीउद्दीन अंसारी को आरोपी बनाया है. महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि बीच-बचाव करने के दौरान पति रशीद अंसारी के सिर में गंभीर चोट लगी है.जेपी मार्केट में युवक के साथ मारपीट
रांची. विधानसभा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल का इंडिकेटर जलाये बिना घूमने के दौरान पीछे से आ रही बाइक में सोमवार की शाम टक्कर हो गयी. इसको लेकर धुर्वा टंकी साइड निवासी युवक अभिमन्यु राज के साथ अमित यादव आदि ने मारपीट की. इस संबंध में अभिमन्यु ने विधानसभा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है