Dhanbad News : तोपचांची प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार को गोमो में कांग्रेसियों ने आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला. इससे पूर्व महात्मा गांधी तथा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने संसद में भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से पूरे देश में प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. चुनाव से एक साल पहले पीएम आवास योजना रोक दी गयी. हेमंत सरकार ने जरूरतमंदों को अबुआ आवास देने का काम किया. झारखंड के रॉयल्टी की राशि केंद्र सरकार ने रोक दी है. मार्च में पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, पूर्व विधायक जलेश्वर महतो, विश्वनाथ शर्मा, गुलजार अहमद, संजीव होर, आलम अंसारी, राजेश राम, बबन राम, बीके सिंह, शमशेर आलम, राहुल महतो, शकील अहमद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है