Giridih News : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए मंगलवार को पीरटांड़ स्थित बिनोदधाम से कांग्रेस की ओर से आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया. इसमें मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश उपस्थित थे. प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलेश ने कहा कि विगत 17 जनवरी को देश के गृह मंत्री ने बाबा साहब पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके विरोध करते हुए कांग्रेस ने आंदोलन किया था. जनवरी माह की शुरुआत से 26 जनवरी तक बाबा साहब के सम्मान में आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला जा रहा है. इस दौरान पदयात्रा भी निकाली गई, जो बिनोद धाम से चिरकी प्रखंड मुख्यालय तक गई. इसमें शामिल कांग्रेसी ‘बापू ‘आंबेडकर का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ समेत कई नारे लगाते चल रहे थे. अध्यक्षता पीरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष धनंजय गोस्वामी ने की. पदयात्रा में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद, महासचिव रवींद्र वर्मा, मीडिया सेल के अध्यक्ष सतीश पाल मंजनी, प्रदेश कांग्रेस के सचिव नरेश वर्मा, अजय सिन्हा, अशोक विश्वकर्मा, ईश्वर आनंद, अहमद राजा नूरी, युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यश सिन्हा, बिलाल अहमद हुसैनी, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शमीम, मोहम्मद निजाम अंसारी, विमल सिंह, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, सत्यनारायण मंडल, जुनैद आलम, गिरिडीह प्रखंड अध्यक्ष निजाम अंसारी शामिल थे. बता दें कि कांग्रेस कमेटी पीरटांड़ द्वारा विगत कई दिनों से कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष सतीश केडिया के नेतृत्व में कार्यक्रम की पूरी तैयारी की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है