प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप किया गया, जिसमें ‘सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नियमों का कठोरता से पालन कराये प्रशासन’ विषय पर लोगों ने अपनी राय व्यक्त की. प्रशासन को नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आना चाहिए, ताकि दुर्घटना में हो रही मौत के आंकड़ों कम किया जा सके. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख जशीनता हेंब्रम ने की. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व अंचल अधिकारी ने शामिल होकर अपनी बात को रखा. शामिल लोगों ने जिला प्रशासन व परिवहन विभाग की मुहिम को सराहा. इसके लिए युवाओं को हरहाल में हेलमेट पहनकर वाहन चलाने को कहा गया. लोगों ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियम सरकार द्वारा बनाये गये हैं. उसका युवा पालन करें. इससे दुर्घटना को रोका जा सकता है. नशे में गाड़ी नहीं चलायें. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. ग्रामीण भी नियम का पालन करें. दुर्घटना को रोकने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है. लोगों ने कहा कि प्रखंड कार्यालय के आसपास एक सप्ताह के अंदर दो सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें दो की मौत हो गयी है. सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी हो रही है, इसका मुख्य कारण नशा का सेवन करके एवं बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना है. मौके पर अब्दुल कादिर, शिवजतन, अरविंद ठाकुर, रमेश किस्कू, मुकेश सोरेन शामिल थे.
क्या कहते हैं प्रखंडवासी
सबों को जागरूक होने की आवश्यकता है. तभी सड़क दुर्घटना को रोका जा सकता है. यह दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इस पर अंकुश लगाये जाने की आवश्यकता है.जश्निता हेंब्रम, प्रमुख, बोआरीजोर
सरकार की ओर से सड़क दुर्घटना रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. नियम का पालन करते हुए गाड़ी चलाना चाहिए. दुर्घटना में मौत होने पर मुआवजा देने का भी प्रावधान है.केदारनाथ सिंह, सीओ, बोआरीजोर
युवा फैशन दिखाने के लिए हेलमेट का प्रयोग नहीं करते हैं, जिससे दुर्घटना होने पर मौत हो रही है. बाइख सवार हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलायें, ताकि बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके.सोना लाल मरांडी, ग्रामीण
सड़क दुर्घटना होने पर ग्रामीणों को घायल व्यक्ति की मदद करनी चाहिए. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचना चाहिए. युवा मोटरसाइकिल तेज गति से चलाते हैं, जिससे दुर्घटना बढ़ रही है.मनोज मरांडी, मुखिया
सड़क बन जाने से दुर्घटना में भी बढ़ोतरी हुई है. युवा गाड़ी की स्पीड में कंट्रोल नहीं रखते हैं एवं असंतुलित होकर गिर जाते हैं. इससे दुर्घटना हो रही है. निर्धारित स्पीड में गाड़ी चलायें.कैलाश भगत, पूर्व मुखिया
दुर्घटना रोकने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है. बाइक से निकलते वक्त हेलमेट अवश्य पहनें. एकाग्र होकर गाड़ी चलायें. इससे दुर्घटना को रोकने में कमी लायी जा सकती है.दिलीप मंडल, ग्रामीण
सड़क दुर्घटना में मौत की संख्या बढ़ रही है. जिले में लगातार दुर्घटना की खबर मिल रही है. नाबालिग के हाथ में गाड़ी नहीं देनी चाहिए. सुरक्षा नियम की कठोरता से सभी को पालन करना चाहिए.-कुर्बान अंसारी, ग्रामीण
आज के नवयुवक सुरक्षा के नियम को पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही है. वाहन चेकिंग भी की जा रही है. नवयुवकों को जान की हिफाजत के लिए नियमों का पालन जरूर करें.विवेक साह, पंसस
युवक नशे में गाड़ी चलाते हैं, जिससे वाहन अनियंत्रित होता है और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. नशे का सेवन नहीं करें. हेलमेट भी पहनें. चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें.जितेंद्र किस्कू, ग्रामीण
सड़क दुर्घटना से ग्रामीण व प्रशासन में चिंतित है. सभी की सहयोग से ही रोका जा सकता है. दुर्घटना को रोकने के लिए सख्त नियम बनाये गये हैं. जान की सुरक्षा के लिए पालन होना चाहिए.अब्दुल कादिर, ग्रामीणB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है