25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saraikela News: पाश्चात्य सभ्यता की चकाचौंध में अपनी संस्कृति भूल रहे युवा

गायत्री परिवार ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया

सरायकेला.सरायकेला के अग्रसेन मारवाड़ी धर्मशाला में मंगलवार को गायत्री परिवार की ओर से जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गायत्री परिवार की ओर से स्कूली बच्चों के लिए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अव्वल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. ताराचंद अग्रवाल ने कहा कि सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है. हमारी संस्कृति एक महान संस्कृति है. वर्तमान में पाश्चात्य सभ्यता की चकाचौंध में लोग अपनी संस्कृति को भूलने लगे हैं. इससे सबसे अधिक प्रभावित युवा अवस्था में कदम रखने वाले नौनिहाल हो रहे हैं. गायत्री परिवार भूले भटके लोगों को उनकी अपनी संस्कृति से परिचित कराने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा बच्चों को अपनी संस्कृति से परिचित कराने का माध्यम है.

संस्कृति ज्ञान परीक्षा में बच्चों ने दिखायी रुचि

क्षेत्रीय पदाधिकारी ने कहा कि गायत्री परिवार की ओर से आयोजित संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले के बच्चों ने अपनी रुचि दिखायी है. जिले के 5995 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से अधिकतर बच्चों ने सफलता हासिल की है. मौके पर त्रिलोचन महतो, शंभु अग्रवाल, राजेश कुमार साहू, अरूण साहु, टिंकु राउत, जयराज दास, गुड्डू मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चे व अभिभावक मौजूद थे. कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के झारखंड संयोजक ताराचंद अग्रवाल एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी नवल किशोर मौजूद थे .

ये हुए सम्मानित

प्रथम स्थान: दीक्षा महतो,आयुष कुमार षाड़ंगी, अविनाश मुखी, रोहित मुर्मू, लक्ष्मी महतो, पूजा महतो, खुशी कुमारी व गुरुवार हाइबुरु

द्वितीय स्थान: सुहामी गोप, अभिषेक कुमार, गौरव मंडल, सयान साहू, तापस मंडल, कीर्ति कुमारी, गायत्री कुमारी बोदरा एवं पूजा रानी महतो

तृतीय स्थान: उषा सरदार, अमरेश महतो, अंजली टुडू, तनीषा नायक, ऋतिक महतो, संजना नायक, उष्मा महतो एवं सोनाक्षी परिहारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें