Jitan Ram Manjhi : पटना. केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं. दिल्ली और झारखंड के चुनाव में सीटें ना मिलने पर जीतन राम मांझी की एनडीए से नाराजगी रह-रह कर सामने आ रही है. राजनीतिक सौदेबाजी के माहिर खिलाड़ी रहे माझी को लेकर मंगलवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह खबर आई कि अब जीतन राम मांझी ने कैबिनेट छोड़ने की बात कह दी है, लेकिन केंद्रीय मंत्री ने इसपर सफाई दी है. केंद्रीय मंत्री ने साफ किया है कि वो मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोड़ेंगे.
कैबिनेट की बैठक छोड़ने की कही थी बात
कैबिनेट छोड़ने की बात कहने को लेकर अपनी सफाई देते हुए जीतन राम मांझी ने कहा, ‘कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों के द्वारा भ्रमक ख़बर प्रचारित/प्रसारित किया गया है कि जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफ़ा देंगे. मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा. वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि मैं मरते दम तक माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का साथ नहीं छोडूंगा.’
मीडिया को दी कड़ी चेतावनी
मीडिया को चेतावनी देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतनराम माझी ने कहा, ‘हम सब अभी देश और बिहार के हित का कार्यकर रहें हैं तो कुछ मिडिया घराना विपक्ष के इशारे पर हमें बांटने की कोशिश कर रहा है. मैं वैसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूँ कि वह सचेत हो जाएं अन्यथा मैं उनके ख़िलाफ़ न्यायालय की शरण लूंगा और प्रेस काउंसिल में उनकी शिकायत दर्ज कराऊंगा.’
क्या कहा था जीतन राम मांझी ने
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बिहार के मुंगेर जिले में भूइयां-मुसहर सम्मेलन को जीतन राम मांझी ने संबोधित किया था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि झारखंड में चुनाव हुआ तो हमारी पार्टी को कोई सीट नहीं दी गई. दिल्ली में चुनाव है तो वहां भी हमें कोई सीट नहीं दी गयी है. ये तो अन्याय है. वो समझते हैं कि हमारा अस्तित्व नहीं है, इसलिए हमें सीट नहीं दी गई. मांझी ने आगे कहा था कि जब लोग हमारे साथ हैं. मेरे पास वोट है तो हमें सीट क्यों नहीं मिली. ये सवाल करना है. हमारा स्टैंड साफ है. जो हमारा अस्तित्व है, उसके मुताबिक सीट दो. मांझी ने आगे कहा था कि मेरी बात आगे बढ़ती है तो लग रहा है कि मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा.
Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया