23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यकुमार का बल्ला चला, तो ध्वस्त हो जाएंगे कई कीर्तिमान, मिस्टर 360 के निशाने पर बल्लेबाजी के रिकॉर्ड्स

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. सूर्यकुमार के पास टी-20I में कई रिकॉर्ड्स बनाने के मौके हैं. आइए जानते हैं, कि सूर्या का बल्ला अगर बोला तो कौन से कीर्तिमान ध्वस्त हो सकते हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से एक अलग छाप छोड़ी है. चाहे अपने कैरियर की पहली गेंद पर छक्का लगाना हो या मैदान के हर कोने पर शॉट लगाना. इसलिए क्रिकेट प्रशंसकों ने उन्हें मिस्टर 360 की उपाधि भी दी है. क्रिकेट का कोई भी मैच हो कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर बनता है. इसी तरह इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास भी इतिहास रचने का मौका है. सूर्यकुमार के पास टी-20I में कई रिकॉर्ड्स बनाने के मौके हैं. आइए जानते हैं, कि सूर्या का बल्ला अगर बोला तो कौन से रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो सकते हैं. Suryakumar Records.

अगर सूर्या इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ एक और शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में दो शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 8 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं. इनमें रोहित शर्मा, बाबर आजम, क्रिस गेल, आरोन फिंच, रोवमेन पॉवेल, ग्लेन मैक्सवेल, केएल राहुल, और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है. अगर सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ एक और शतक लगा देते हैं, तो वह इतिहास रच देंगे. सूर्या क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में दुनिया के उन 7 दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ देंगे और इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

टी20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड की बराबरी

सूर्यकुमार ने अब तक टी-20 इंटरनेशनल में कुल 4 शतक लगाए हैं. इनमें से इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक-एक शतक शामिल हैं. यह उपलब्धि सूर्यकुमार को विश्व टी-20 इतिहास में और भी खास बना सकती है. अगर वे एक और शतक लगा देते हैं तो टी20I क्रिकेट में क्रिस गेल और रोहित शर्मा के सबसे ज्यादा 5 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. 

150 छक्के लगा सकते हैं सूर्यकुमार

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव टी-20 इंटरनेशनल में 150 छक्कों का आंकड़ा छूने से केवल 5 छक्के दूर हैं. अगर वह इस उपलब्धि को हासिल कर लेते हैं, तो वह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 150 से ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. उन्होंने 78 मैचों में 145 छक्के लगाए हैं. फिलहाल, रोहित शर्मा 205 छक्कों के साथ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. अगर सूर्या 150 छक्कों का आंकड़ा पार कर लेते हैं, तो वह भारत के दूसरे और विश्व क्रिकेट के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिन्होंने इस मील के पत्थर को छुआ हो. यह रिकॉर्ड सूर्या की आक्रामक बल्लेबाजी शैली और उनके शानदार फॉर्म का एक और प्रमाण होगा.

IND vs ENG: ओस और पिच की चुनौती, टीम इंडिया ने ऐसे की तैयारी, जानें कैसा रहेगा भारतीय स्क्वॉड

टी20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज

145 छक्कों के साथ सूर्या इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में छठवें नंबर पर हैं. उनसे ऊपर पांचवें नंबर जोस बटलर हैं, जिन्होंने 129 मैचों में 146 छक्के लगाए हैं. दोनों के बीच छक्के की जंग भी चल सकती है. चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने 106 मैच में 149 रन बनाए हैं. 

रोहित शर्मा- 205 छक्का

मार्टिन गुप्टिल- 173 छक्का

मुहम्मद वसीम – 158 छक्का (यूएई)

निकोलस पूरन- 149 छक्का

जोस बटलर- 146 छक्का

सूर्यकुमार का टी20 क्रिकेट कैरियर

सूर्या ने मार्च 2021 में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. तब से अब तक 78 मैचों में वे 40.79 की औसत और 167.86 के स्ट्राइक रेट के साथ 2570 रन बना चुके हैं. उनके इस प्रदर्शन में 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल है. इंग्लैंड के खिलाफ भी सूर्यकुमार का रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 8 मैचों की 7 पारियों में 45.85 के औसत और लगभग 180 के स्ट्राइक रेट से 321 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी निकल चुका है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन की सर्वोच्च पारी खेलकर तहलका मचा दिया था. इस फॉर्म के साथ सूर्या एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

IND vs ENG: ईडन गार्डन्स में T20 की जंग, क्या सूर्यकुमार तोड़ पाएंगे शाहिद अफरीदी की कप्तानी में बना रिकॉर्ड?

IND vs ENG: अर्शदीप सिंह इतिहास रचने के करीब, जानिए टी20 मैचों किस गेंदबाज रिकॉर्ड है दांव पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें