29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News: नदी में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Seraikela News: सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला में खरकई नदी में एक युवक का शव बरामद हुआ है. उसके चाचा ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है.

Seraikela News| सरायकेला, धीरज सिंह : सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला में खरकई नदी के नया पुलिया के समीप एक 24 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. उत्तर मोहंती की डूबने से मौत हुई है. हालांकि, परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की है. घटना बुधवार (25 जनवरी 2025) की सुबह की बताई जा रही है. नदी किनारे गये कुछ लोगों ने नदी में शव को देखा और इसकी सूचना सरायकेला थाना को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया.

युवक के चाचा ने लगाया हत्या का आरोप

युवक के चाचा राजू मोहंती ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या करके उसे नदी में फेंक दिया गया है. कहा कि युवक के पैर की ऊंगली छिली हुई है. छाती, पीठ और कमर में भी छिलने के निशान हैं. इससे साफ प्रतीत होता है कि पहले उसकी हत्या की गई और बाद में उसे घसीटकर नदी में फेंक दिया गया.

थाना प्रभारी बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत के कारणों का खुलासा

उधर, थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने कहा की प्रथम दृष्टया डूबने से मौत प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस दोनों बिंदुओ पर जांच कर रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चाउमीन की दुकान चलाता था उत्तर मोहंती

मृतक उत्तर मोहंती कोलाबाड़िया का रहने वाला था. वह अपने माता-पिता के साथ सरायकेला में किराए के मकान में रहकर ठेला पर चाउमीन की दुकान लगाता था. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें

बेरमो के ऊपरघाट में मुठभेड़, 2 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना, 2 पुलिसकर्मी घायल

नक्सल इलाके की बेटियों की ऊंची उड़ान, एलिजाबेथ, अनीता और सूरजमनी ने किया ये कमाल

पीएमएलए कोर्ट के बाद अब झारखंड सरकार से भी पूजा सिंघल को मिली बड़ी राहत

22 जनवरी 2025 को यहां मिल रहा सबसे सस्ता सिलेंडर, 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में कितनी है कीमत, यहां देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें