Bettiah Mystery Death: दो दिन पहले बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में 24 घंटे में पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने आशंका जताई कि किसी तरह का जहरीला पदार्थ पीने की वजह से सभी लोगों की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जिला प्रशासन द्वारा गठित चार सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट के अनुसार, इन मौतों का कारण जहरीली शराब नहीं, बल्कि अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं.
जांच रिपोर्ट में क्या आया सामने?
जिला प्रशासन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले की जांच रिपोर्ट पेश की है. प्रभारी जिलाधिकारी सुमित कुमार ने पीसी में बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर मृतकों की मौत ठंड लगने, पहले से मौजूद स्वास्थ्य समस्याएं और अन्य कारणों से हुई है. न कि जहरीली शराब पीने से हुई है. विशेष रूप से, प्रदीप कुमार नाम के व्यक्ति जो शराब पीने का आदी था और राज्य से बाहर रहता था, उसकी मौत फेफड़े की बीमारी की वजह से हुई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शराब पीने से मौत का दावा गलत
बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने इस मामले में खुलासा करते हुए कहा कि मृतकों में से किसी की भी मौत जहरीली शराब पीने से नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच की है और सभी तथ्यों की जांच के बाद यह साबित नहीं हुआ कि इन मौतों की वजह जहरीली शराब थी.
क्या था पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले लौरिया प्रखंड के मठिया गांव में पांच लोगों की संदिग्ध मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों का आरोप था कि इन लोगों ने जहरीली शराब पीने से दम तोड़ा है. मृतक प्रदीप कुमार के परिवार वालों ने भी यही दावा किया था. हालांकि, प्रशासन की जांच में यह बात सामने आई है कि इन मौतों की वजह जहरीली शराब नहीं थी.
ALSO READ: Bihar Teacher News: 28 हजार कंप्यूटर शिक्षकों की होगी भर्ती, SCERT को दी गई है सिलेबस की जिम्मेदारी