Hina Khan: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस एक्ट्रेस हिना ने हाल ही में कैंसर से जंग लड़ने के बीच अपनी डिजिटल सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ से दमदार वापसी की थी. इस सीरीज में एक्ट्रेस एक हाउसवाइफ और ड्रग माफिया का किरदार निभा रही हैं. दर्शक भी लंबे समय बाद अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को स्क्रीन पर एक्टिंग करता देख काफी खुश हैं, जिसके बाद ये बात तो साफ है कि वह किसी भी कठिन परिस्तिथि में हार नहीं मानती हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी रॉकी जयसवाल के साथ डिनर डेट पर नजर आई हैं. उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी को भी एक साथ कई पोज दिए और कहा, ‘हम दोनों साथ रहते हैं, बस बाहर कम ही निकलते हैं.’ अब एक्ट्रेस की इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘शेर खान अपने पार्टनर के साथ काफी खुश लग रही हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘ऐसे ही स्ट्रांग और खुश रहो.’ एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने कैंसर जर्नी पर बात करते हुए कहा था कि ‘मैंने अपनी कैंसर जर्नी के दौरान काम किया है. मैंने कैंसर की बीमारी को सहज, सामान्य करने की कोशिश की है. जब से मेरी कीमोथेरेपी शुरू हुई है तब से मैं काम कर रही हूं, शूटिंग कर रही हूं, ट्रैवल कर रही हूं. मैंने अपना रैंप वॉक किया. यही नहीं मैंने इंटरव्यू दिए हैं. अगर मेरा शरीर अनुमति देता है, तो मैं काम करूंगी.’
यह भी पढ़े: Rashmika Mandanna: एयरपोर्ट पर लंगड़ाते हुए दिखीं पुष्पा की श्रीवल्ली, फैंस परेशान, देखें VIDEO