23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: जेडीयू के पूर्व विधायक का निधन, पार्टी में शोक की लहर, मंत्री बोले- ‘कैमूर के लिए बड़ी क्षति’

Bihar: जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधायक डॉ. प्रमोद कुमार सिंह का मंगलवार रात निधन हो गया. अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें वाराणसी लेकर जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

Bihar: बिहार में कैमूर जिले के भभुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. प्रमोद कुमार सिंह (64) का निधन हो गया है. मंगलवार रात उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद तुरंत उन्हें वाराणसी लेकर जाया जा रहा था, रास्ते में ही उन्हें आखिरी सांस ली. प्रमोद कुमार सिंह के निधन से पूरे कैमूर और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुए है. पूर्व विधायक के निधन पर संतोष सिंह समेत बिहार के कई नेताओं ने दुख जताया है.

प्रमोद कुमार सिंह के बारे में जानिए

प्रमोद कुमार सिंह भभुआ विधानसभा से तीन बार विधायक और जदयू के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं. वे दो बार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के टिकट पर और एक बार लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के टिकट पर विधायक बने थे. बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने प्रमोद कुमार सिंह के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि कैमूर के लिए सार्वजनिक जीवन में एक ऐसा व्यक्तित्व था उनका जो दल और पार्टी से ऊपर उठकर उनका कार्य शैली थी. प्रमोद कुमार सिंह बहुत मृदुभाषी थे. वो सामाजिक जीवन का नैतिक दायित्व बहुत ईमानदारी से निभाते थे. उनका निधन कैमूर के लिए बड़ी क्षति है. भारतीय जनता पार्टी इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

नीतीश कुमार ने जताया शोक

जनता दल (यूनाइटेड) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भभुआ के पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह जी के आकस्मिक निधन पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने शोकाकुल परिजनों से दूरभाष पर बात कर सांत्वना दी है. निश्चित रूप से उनका जाना राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति है. जदयू परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि.”

इसे भी पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा बिहार का यह जिला, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, जानें लेटेस्ट अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें