15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind Vs Eng: अभिषेक शर्मा की 79 रनों की धमाकेदार पारी से जीता भारत, इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा

IND vs ENG: युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 34 गेंद पर 79 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 मुकाबले में 7 विकेट से रौंदकर सीरीज में बढ़त बना ली है. 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 12.5 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली.

Ind Vs Eng: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है. गेंदबाजों के कमाल के बाद सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार 79 रन बनाए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. पहला मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित इडन गार्डन्स में खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में मेहमान टीम को 132 के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद अभिषेक की तूफानी पारी से भारत ने 12.5 ओवर में 133 रन बनाकर यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. अभिषेक ने 34 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में 5 चौके और 8 बड़े-बड़े छक्के लगाए. भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

भारत की जीत में अभिषेक शर्मा की अहम भूमिका

भारत ने अपने शुरुआत में दो महत्वपूर्ण विकेट संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के रूप में गंवा दिए. कप्तान सूर्या बिना खाता खोले आउट हो गए थे. तब अभिषेक ने एक छोर से तेज आक्रमण किया और इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. अभिषेक पूरे फॉर्म में थे और उन्होंने जमकर हवाई शॉट लगाए. अभिषेक की पारी का अंत आदिल राशिद ने किया, तब तक भारत जीत के बेहद करीब पहुंच चुका था. हार्दिक ने क्रीज पर आकर जीत की औपचारिकता पूरी की.

अभिषेक शर्मा 79 रन बनाकर आउट, भारत को जीत के लिए चाहिए 8 रन

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 79 रन बनाकर आउट हो गए हैं. हालांकि भारत जीत के बेहद करीब पहुंच चुका है. भारत को जीत के लिए अब केवल 8 रनों की जरूरत है.

अभिषेक ने 20 गेंद पर जड़ा शतक

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 20 गेंद पर 51 रन बना डाले हैं. उन्होंने शतक जड़ने के लिए 6 छक्के और 3 चौके लगाए. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. भारत 9 ओवर में ही 93 रन पर पहुंच गया है.

भारत को लगे दो झटके

जोफ्रा आर्चर ने अपने एक ओवर में दो भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. पांचवें ओवर में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन को आउट करने के बाद उन्होंने सूर्या को शून्य पर आउट कर दिया. तिलक वर्मा क्रीज पर आए हैं.

132 पर ढेर हुई इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड के पूरी टीम 132 के स्कोर पर ढेर हो गई. जोस बटलर ने 68 रनों की कप्तानी पारी खेली, लेकिन बाकी सभी बल्लेबाज नाकाम साबित हुए. भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को दो-दो सफलताएं मिली. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 133 रनों की जरूरत है.

बटलर आउट, इंग्लैंड पस्त

कप्तान जोस बटलर आउट हो गए हैं. 68 के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने उनका विकेट चटकाया. इंग्लैंड ने अपना 8 विकेट गंवा दिया है.

इंग्लैंंड को छठा झटका, ओवरटन आउट

ओवरटन के रूप में इंग्लैंड को छठा झटका लगा है. इंग्लैंड की टीम को 100 के स्कोर के नीचे ही छठा झटका लगा है. हालांकि एक छोर पर कप्तान बटलर जमे हुए हैं.

बटलर ने जड़ा शतक

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 34 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया है.

हार्दिक को मिली सफलता, जैकब बेथल को किया आउट

हार्दिक पांड्या को एक सफलता मिल गई है. उन्होंने जैकब बेथल को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया है. इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है.

चक्रवर्ती ने चटकाए एक ही ओवर में दो विकेट

वरुण चक्रवती की फिरकी का जादू चल गया है. चक्रवती ने एक ही ओवर में हैरी ब्रुक और लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर दिया है. इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं.

अर्शदीप को दूसरी सफलता, डकेत आउट

अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरे ओवर में इंग्लैंड के दूसरे सलामी बल्लेबात बेन डकेत को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. रिंकू सिंह ने शानदार कैच पकड़कर डकेत की पारी का अंत किया. पावर प्ले में यह मेहमान टीम का दूसरा विकेट गिरा है.

इंग्लैंड को पहला झटका, फिल साल्ट आउट

अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड को पारी की तीसरी ही गेंद पर पहला झटका दिया है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को सैमसन के हाथों कैच करा दिया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने कप्तान जोस बटलर आए हैं. साल्ट खाता भी नहीं खोल पाए.

इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू फिल साल्ट और बेन डकेत क्रीज पर

इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. सलामी बल्लेबाज के रूप में फिल साल्ट और बेन डकेत क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कर रहे हैं.

शमी प्लेइंग इलेवन से गायब

मोहम्मद शमी को भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. भारत ने अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया है. शमी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए हें, ऐसे मे उन्हें ज्यादा मौका दिया जाना चाहिए था.

सूर्यकुमार को अपने खिलाड़ियों पर भरोसा

टॉस जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. विकेट गीला लग रहा है, बाद में ओस होगी. बाद में यह भारी हो जाएगा. लड़के कमाल के रहे हैं और तैयारियां अच्छी रही हैं, इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार था. दोनों पक्षों के बीच यह शानदार मुकाबला होने वाला है. हम अपनी ताकत पर टिके रहना चाहते हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

भारत के खिलाफ खेलना सम्मान की बात : बटलर

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस के बाद कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है, निश्चित रूप से अच्छा मैच होने वाला है. आस-पास कुछ ओस होगी. यह एक शानदार मैदान है. इन परिस्थितियों में भारत के खिलाफ खेलना सम्मान की बात है.

भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. भारतीय गेंदबाज मेहमान टीम को कम स्कोर पर रोकने का प्रयास करेंगे.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.

क्या रिंकू को मिलेगा मौका?

धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह का बल्ला जब बोलता है तो अच्छे से अच्छे गेंदबाज की तबीयत बिगड़ जाती है. यह देखना मजेदार होगा कि उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं. भारत के लिए अपने डेब्यू के बाद से उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. हालांकि, टीम में रिंकू की जगह को लेकर समस्या बनी हुई है. अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों के साथ, इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सही प्लेइंग इलेवन को अंतिम रूप देना टीम प्रबंधन के लिए एक कठिन काम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें