15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pushpak Express Accident: पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से कूदे यात्री, ट्रेन से कटकर 11 लोगों की मौत

Jalgaon Pushpak Express fire rumor : महाराष्ट्र के जलगांव स्थित परांडा स्टेशन में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के चलते कई यात्री ट्रेन से कूद गए, जिससे कई लोगों के दूसरी ट्रेन की चपेट में आने की खबर है.

Jalgaon Pushpak Express fire rumor : महाराष्ट्र के जलगांव स्थित परांडा स्टेशन में पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से बड़ा हादसा हो गया. अफवाह की वजह से यात्री ट्रेन से कूद गए और दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. नासिक डिवीजनल कमिश्नर के अनुसार, पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए.

ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीै योगी आदित्यनाथ ने पुष्पक ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने घायलों के लिए पर्याप्त चिकित्सा उपचार के आदेश दिए हैं, साथ ही यात्रियों की मौत पर भी शोक व्यक्त किया है.

कैसे हुआ हादसा?

नासिक के डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेदम ने न्यूज एजेंसी एएनआई को हादसे के बारे में बताया, “पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री ट्रैक पर थे, तभी कर्नाटक एक्सप्रेस बगल के ट्रैक से गुजर रही थी, तभी उनका एक्सीडेंट हो गया. हम मौके पर हैं. एडिशनल एसपी, एसपी, कलेक्टर और सभी लोग अपने-अपने रास्ते पर हैं. हम डीआरएम और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं. अंतिम उपलब्ध जानकारी के अनुसार 8 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं, रेलवे की अतिरिक्त बचाव वैन और रेलवे एंबुलेंस को मौके पर भेजा जा रहा है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है. अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, 8 लोगों की मौत हो गई है. संख्या बढ़ सकती है. प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है.

अलार्म चेन खींचकर ट्रेन से कूदे यात्री

पुष्पक एक्सप्रेस दुर्घटना पर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया, “जलगांव में पचोरा के पास पुष्पक एक्सप्रेस जो लखनऊ से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर आ रही थी, उसमें अलार्म चेन खींचने की घटना हुई. इस घटना के बाद, कुछ यात्री ट्रेन से उतर गए. उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी और विपरीत दिशा में जा रही थी, हमें पता चला है कि कुछ यात्री उस ट्रेन की चपेट में आ गए हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, 7-8 यात्रियों को चोटें आई हैं. हमने उनकी देखभाल के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद ली है. हमने आस-पास के अस्पतालों से भी मदद मांगी है. रेलवे की दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन भी भुसावल से रवाना हो गई है और यह जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच जाएगी. कर्नाटक एक्सप्रेस ने अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू कर दी है और पुष्पक एक्सप्रेस घायल यात्रियों को मदद मुहैया कराए जाने के बाद अपनी यात्रा फिर से शुरू करेगी.”

पुष्पक एक्सप्रेस दुर्घटना पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला हमला

पुष्पक एक्सप्रेस दुर्घटना पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “मेरी जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में 24-25 लोगों की जान गई है. हाल के दिनों में, हमने देखा है कि रेल दुर्घटनाएं लगातार बढ़ी हैं. कवच (ट्रेन सुरक्षा प्रणाली) भी काम करने में विफल रही है.” उन्होंने कहा, सरकार का रेलवे पर कोई नियंत्रण नहीं है, लगातार लोगों को जान जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें