पूर्णिया. नये कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने बुधवार को पूर्णिया विवि का कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान पहली चिट्ठी ही तैयार होने में ही देरी हो गयी जिसपर कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने मौजूद पदाधिकारियों की क्लास लगा दी. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने सभी से जानना चाहा कि क्या यह पहली दफा है कि एक चिट्ठी तैयार करने में अनावश्यक देरी हो रही है या फिर इसी प्रकार से काम करने की आदत है. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने यह साफ कर दिया कि अगर यह आदत है तो इस आदत को बदलने के लिए तैयार हो जाएं. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि वे जिस कार्यस्थल से आए हैं, वह संस्थान यूं ही नहीं आगे बढ़ा है. एक अच्छी कार्यप्रणाली के बदौलत ही किसी संस्थान को आगे बढ़ाया जा सकता है. इस दिशा में उन्होंने कुछ उदाहरण भी रखे. एक प्रसंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे 24 घंटे में होनेवाला काम चार घंटे में हो गया. इस बीच, पदाधिकारी संबंधित विभाग में जल्द चिट्ठी तैयार कर वीसी कक्ष में लाने का संदेश भिजवाते रहे. सुझाव हो या समस्या फौरन सामने रखें सीनेट हॉल में पदाधिकारियों, विभागाध्यक्षों और शिक्षकों के साथ बैठक में नये कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने कहा कि कोई अच्छा सुझाव हो या कोई समस्या हो, उसे बिना हिचकिचाए सामने रखें. उपयोगी सुझावों को मौजूदा संसाधन में ही अमल में लाया जायेगा. कोई समस्या है तो मौजूदा संसाधन में ही उसका त्वरित निराकरण कराया जायेगा. नये कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने कहा कि बस इतना ध्यान रखिये कि हमारी सारी कवायद और सारे संसाधन छात्र केंद्रित हैं. इसलिए हमारे द्वारा किये गये कार्यों के सुपरिणाम छात्रों में नजर आना चाहिए. ——————— कुलपति के समक्ष आये प्रारंभिक सुझाव – विवि परीक्षा विभाग में संसाधन बढ़ाए जाएं – पीएचडी शोधार्थियों को लेकर हो समुचित व्यवस्था ——————– कुलपति के समक्ष चुनौतियां – पदाधिकारियों के बीच समन्वय कायम करना – विभागों व कॉलेजों में नियमित कक्षाएं संचालित कराना – प्रयोगशाला और पुस्तकालय में छात्रों की उपस्थिति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है