15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्गों को सहायक उपकरण के साथ ही फल का किया वितरण

बुजुर्गों को सहायक उपकरण के साथ ही फल का किया वितरण

प्रतिनिधि, शंकरपुर राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अतिथियों ने बुजुर्गों को सहायक उपकरण के साथ ही फल का वितरण किया. उनके स्वस्थ जीवन की कामना की. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख स्मिता आनंद, ब्लॉक नाजिर इंद्र भूषण कुमार, पसंस प्रतिनिधि सुनील कुमार, सज्जन कुमार ने किया. प्रमुख ने कहा कि नई पीढ़ी भौतिक रूप से आगे तो बढ़ रही है, लेकिन संस्कार व नैतिक रूप से हम कमजोर हो रहे हैं. एकाकी परिवारों में दादा-दादी, नाना-नानी, बुआ-फूफा से नई पीढ़ी के बच्चे दूर हो रहे हैं और यही समस्या की वजह है. कार्यक्रम में बुजुर्गों को चलने वाली ट्राईसाइकिल, ज्वायस्टिक, व्हील चेयर, दृष्टिबाधितों के लिए स्मार्ट केन, कान की मशीन सहित अन्य उपकरण दिये. इसके साथ ही बुजुर्गों के लिए फलों का वितरण कराया गया. मौके पर राजेश कुमार, अरुण कुमार, मिथिलेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, ओमकार कुमार, संजय यादव आदि उपस्थित थे. इधर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने आरोप लगाया कि बिना प्रचार-प्रसार और सूचना में अधिकारियों ने अपने चहेते लोगों के बीच सामग्री वितरण किया गया है, जो गलत है. एक व्यक्ति को दो- दो व्हीलचेयर दिया गया, जबकि सही वृद्धजन को नहीं दिया गया है. शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र सुपौल लोकसभा में पड़ता है और मधेपुरा के सांसद का पोस्टर लगाया गया है, जबकि सुपौल लोकसभा के सांसद का नाम का जिक्र नहीं किया गया. अशोक ठाकुर, पप्पू कुमार आदि पुनः प्रखंड क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर वितरण करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें