छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित ललित नारायण धर्मशाला में बुधवार को भाकपा अंचल परिषद की बैठक हुई. पार्टी नेता बेचन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अंचल सचिव रघुनंदन पासवान भी मौजूद थे. बैठक में पार्टी का 87वां वर्षगांठ मनाये जाने, सभी शाखा व अंचल स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने, सदस्यता अभियान चलाने व पुराने सदस्यों की सदस्यता नवीनीकरण करने तथा जिला व राज्य के पार्टी कोष के लिए अभियान चलाकर चंदा स्वरूप राशि संग्रह करने का निर्णय लिया गया. वहीं बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाये जाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक की शुरुआत में पूर्व पीएम स्व मनमोहन सिंह, कांग्रेसी नेता दिवंगत जगन्नाथ कुसियैत एवं समाजसेवी मनोज बहरखेर के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की गई. बैठक में बेचन सिंह, जगदेव यादव, बुचाय यादव, बिंदी यादव, बाबूलाल उरांव, शिवशंकर मेहता, रौशन कुमार, महावती देवी, श्यामा देवी, ललिता देवी, सियावती देवी, सीता देवी, मनोरी देवी, महाफूल देवी, तारमैन देवी, दौना देवी, श्रद्धा देवी, अनारी देवी, फुलेश्वर पासवान, सुरेंद्र सरदार, फुलेश्वर पासवान, बिंदी पासवान, रामईश्वर सिंह, जागेश्वर सिंह आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है