बलिया बेलौन सालमारी थाना क्षेत्र के लोधिया में गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर 3.41 ग्राम गांजा बरामद हुआ. गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लोधिया में गांजा की बिक्री हो रहा है. छापेमारी करते हुए एक को कपड़ा में लिपटा हुआ 3.41 ग्राम गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में अपना नाम दिलीप शर्मा उम्र 40 वर्ष ग्राम लोधिया थाना सालमारी का निवासी है. कार्रवाई करते हुए उसे कटिहार न्यायालय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है