बलिया बेलौन बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर के सचिव पिंटू यादव, उपाध्यक्ष अक्षय सिंह ने विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल को आवेदन देकर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जयसवाल से बाबा गोरखनाथ धाम में लगने वाले मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने की मांग की है.कहा, गोरखनाथ धाम का यह अति प्राचीन मंदिर है. यह प्रत्येक वर्ष श्रावण पूर्णिमा व महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों श्रद्धालु बिहार, बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, नेपाल, भूटान से आते हैं. इस अवसर पर भव्य मेला का आयोजन होता है. इस मेला को राजकीय मेला का दर्जा मिल जाने से बाबा गोरखनाथ धाम का अधिक विकास होगा. उक्त मेला का बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड से रजिस्ट्रेशन कराया गया है. इस मौके पर विधान पार्षद ने इस पर गंभीरता से विचार करने के लिए भुमि सुधार मंत्री से आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है