– दीप नारायण पौद्दार की हत्या के बाद राजद ने दी श्रद्धांजलि पिपरा. राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय पिपरा में दीप नारायण पोद्दार उर्फ दीपू की याद में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. दीप नारायण पोद्दार की 17 जनवरी को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राजद की तरफ से प्रखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था की निंदा की गई. राजद वक्ताओं ने कहा कि आए दिन पिपरा प्रखंड में ऐसी तमाम घटनाएं देखने को मिलती है. इसका उदाहरण महेशपुर और श्यामनगर की घटनाएं है. कुछ महीने पहले ही दिन-दहाड़े पिपरा में गोली चलाकर सीएसपी संचालक रितेश पाण्डेय के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. सूबे में प्रशासन का खौफ बदमाशों में जरा सा भी नहीं दिख रहा है. दीप नारायण पोद्दार की हत्या के बाद से पूरा प्रखंड शोकाकुल है. वक्ताओं ने कहा कि राजद परिवार ने यह संकल्प लिया कि अगर पीड़ित परिवार को अतिशीघ्र न्याय नहीं मिला तो राष्ट्रीय जनता दल उग्र आंदोलन करेगी. इसी संदर्भ में बुधवार को प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय पिपरा में श्रद्धांजलि सभा रखा गया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतराम, जागेश्वर मेहरा, युवा प्रदेश महासचिव प्रभाकर प्रसाद, प्रवेश प्रवीण, विवेक कुमार, अजय कुमार, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजीव सोनू चौधरी, युवा राजद जिला सचिव राजेश कुमार, बिपिन यादव, अमरेंद्र यादव, अनमोल यादव, नगर अध्यक्ष सतीश शाह, मुकेश नायक, संतोष कुमार, दिनेश कुमार, मोहम्मद मतीन,पप्पू कुमार, विनोद कुमार, मोहम्मद कमरुल, मनोधर यादव, पंकज ठाकुर, सरवन कुमार, नदीम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है