Jamshedpur news.
सामाजिक कार्यकर्ता एवं सीतारामडेरा निवासी अरुण कुमार जिला पूर्वी सिंहभूम सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन बनाये गये हैं. उपायुक्त सह नियंत्रक पूर्वी सिंहभूम अनन्य मित्तल के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सह उप नियंत्रक शताब्दी मजूमदार ने सिविल डिफेंस (नागरिक सुरक्षा कार्यालय) ने अवैतनिक चीफ वार्डन पद पर अरुण कुमार को नियुक्त किया है. पिछले काफी दिनों से यह पद रिक्त था और उनकी नियुक्ति अगले आदेश तक के लिए की गयी है. उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया गया है और यह तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है. इसकी प्रति आयुक्त नागरिक सुरक्षा झारखंड रांची को भी प्रेषित कर दी गयी है. सिविल डिफेंस का गठन भारत में 1968 में किया गया था. युद्ध तथा कोरोना काल जैसे आपदा परिस्थितियों में सिविल डिफेंस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसका उद्देश्य देश के आंतरिक इलाकों की रक्षा करने, सशस्त्र बलों का समर्थन करने, नागरिकों को संगठित कर नागरिक प्रशासन की मदद करने जैसे कार्य आदि हैं. पूर्वी सिंहभूम जिला संभाग में तकरीबन 500 से ज्यादा इसके वालिंटियर हैं और विभिन्न मोहल्ले में इसके डिविजनल वार्डन, पोस्ट वार्डन और स्वयं सेवक हैं. शहर के दुर्गा पूजा, रामनवमी विसर्जन आदि मौके पर सक्रिय भूमिका निभाते हैं. वर्तमान में विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को आपदा प्रबंधन जैसे सीपीआर, फायर सेफ्टी, फर्स्ट एड, रोड सेफ्टी, संभावित दुर्घटना के की रोकथाम के रोकने के उपाय आदि का प्रशिक्षण आम जनता को देता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है