कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड के कटैया माहे पंचायत के गिदराही गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से बुधवार को 24 घंटा अष्टजाम के शुभारंभ के अवसर पर 151 कुमारी कन्या व महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थी. आगे गाजे-बाजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते युवा थिरक रहे थे. कलश यात्रा में शामिल होने के लिए मानों भक्तों की भीड़ ही सड़क पर उमड़ पड़ी थी. जय राम, जय राम, जय-जय राम, सियाराम जय-जय सिया राम, अयोध्या तो झांकी है, काशी मथुरा बाकी है. इन जयकारों का उद्घोष करते हुए हजारों राम भक्त सड़कों पर उतरे तो पूरा गांव भगवा में बदला नजर आया. किसी के हाथों में भगवा ध्वज था तो कोई भगवा वस्त्र पहने नजर आ रहे थे. रंग बिरंगे परिधान में सजे श्रद्धालु माथे पर जल भरा हुआ वास्तव में मनोरम दृश्य लग रहा था. यात्रा जब भूतही नदी के घाट पर पहुंची तो पंडित कुसुमलाल मंडल व शिवशंकर साह ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर जल भरवाया. इस दौरान पंडित ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व कलश यात्रा निकालना अति आवश्यक है. कलश यात्रा से पूर्व भगवान सूर्य की आराधना भी आवश्यक है. कहा कि समाज में हो रहे अन्याय, अत्याचार, शोषण, दमन, रूढि़वादिता, सांप्रदायिकता, जात-पात, धर्म संस्कृति तथा ऊंच नीच के भेदभाव को अंत करना प्रत्येक मानव का दायित्व है. यह तभी संभव है, जब हमलोग भगवान के भक्ति करेंगे. कलश यात्रा को सफल बनाने में संजीव कुमार मंडल, रवीन्द्र ठाकुर, नवीन कुमार नागेश्वर साह, रामसुन्दर साह, सतीश ठाकुर, मोहन साह, महेश ठाकुर, चन्द्रभूषण साह, सुनील साह, विजय साह, कुंदन साह, परमेश्वरी मंडल, शिवनारायण मंडल, संतोष सिंह अर्जुन मंडल सहित ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है