प्रतिनिधि, बारसोई नगर पंचायत बारसोई के वार्ड संख्या 14 अंतर्गत नल जल व्यवस्था सुचारु करने की मांग वार्ड पार्षद आशा रानी साहा ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी व पीएचडी विभाग को पत्र लिखकर किया है. उन्होंने कहा कि शहीद शुभम सिंह चौक के समीप फल पट्टी से मस्जिद चौक के बीच नाला निर्माण के क्रम में एक वर्ष पूर्व नल जल व्यवस्था प्रभावित हुई थी. संवेदक द्वारा इसे ठीक कर देने का आश्वासन दिया गया. पर कई माह बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है. जिसकी लिखित शिकायत चार माह पूर्व की गयी थी. पर अब तक नल जल व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे यहां के 30 से 35 परिवार नल जल से वंचित है. अतः इसे जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाय तथा दोषी पर कार्रवाई की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है