विधायक ने सोनाहातू और गलऊ पंचायत में लगाया जनता दरबार
सोनाहातू. सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो ने बुधवार को सोनाहातू और गलऊ पंचायत में जनता दरबार लगाया. इस दौरान ग्रामीणों ने अबुआ आवास, वृद्धा पेंशन, मंईयां सम्मान योजना, विधवा पेंशन आदि से संबंधित आवेदन पत्र जमा किये. विधायक ने कहा कि हमें जनता ने विश्वास कर बेहतर तरीके से कार्य करने के लिए चुना है. इसलिए हमें भी जनता के प्रति खरा उतरकर बेहतर तरीके से कार्य करना होगा. इसलिए अधिकारी और कर्मचारी नये तरीके से काम को करना प्रारंभ करें. पहले जो भी सिस्टम था, उसको बिल्कुल भूल जायें. क्योंकि, हमारे क्षेत्र के लोगों को प्रखंड व अंचल के कार्यों में तनिक भी चक्कर लगाना न पड़े, नहीं तो बक्शे नहीं जायेंगे.मौके पर प्रमुख विक्टोरिया देवी, बीडीओ खगेश कुमार, सीओ मनोज महथा, सोनाहातू मुखिया विकास सिंह मुंडा, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा सिंह मुंडा, गलऊ मुखिया सावना महली, निशीकांत गोंझू, सीआई बंकिमचंद्र गांगुली, पंचायत सेवक सुरेश महतो, रोजगार सेवक संजय प्रमाणिक, डोमन अहीर, रवींद्र कोइरी, पंचानन स्वांसी, बिजोला देवी, अमूल्य सिंह मुंडा समेत प्रखंड व अंचल के कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है