प्रतिनिधि, हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर पंचायत के बमबुआरा गांव में अलग-अलग मामले में विभिन्न जगह छापेमारी करते हुए पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.जिसमें बमबुआरा निवासी कमो मांझी के पुत्र मुकेश मांझी को दो लीटर के शराब के साथ घर से गिरफ्तार किया गया. वहीं चांदो मांझी के पत्नी दुर्गावती देवी को चार लीटर शराब के साथ घर से गिरफ्तार किया गया. जबकि बमबुआरा से ही दो शराबी शराब के नशे में होने की वजह गिरफ्तार कर लिया गया. शराबी की पहचान केदार मांझी के पुत्र मोहन मांझी, चांदो मांझी के पुत्र सुरेंद्र मांझी के रूप में की गयी. जबकि मारपीट मामले में बमबुआरा निवासी भारत लाल बिंद के पुत्र नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया उनके निर्देशानुसार टीम गठित कर बमबुआरा गांव में विभिन्न कांड से संबंधित विभिन्न मामलों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी छापेमारी गठित टीम में एसआई राजेश कुमार, एसआई गणेश रजक, सौरभ सुमन, अमृता एवं हलसी थाना पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान दो शराब तस्कर, दो शराबी एवं एक कांड में अभियुक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय के हिरासत में जेल भेज दिया जाय. ——————————————————————————————— 70 साल पुराना आम का वृक्ष काटने के खिलाफ थाना में दिया आवेदन पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोसघानी पंचायत के निवासी रामानंद शर्मा की पत्नी वीणा कुमारी ने आम का पेड़ काटने के मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि उनके निजी जमीन पर 70 साल का पुराना आम का वृक्ष लगा हुआ है. साथ ही उसमें हर साल फल लगता है. वहीं बिना वन विभाग के अनुमति के सोमवार को शिवनगर निवासी ननकू यादव के पुत्र आशो यादव, हरेराम यादव के द्वारा जड़ से काट दिया गया. जिसको लेकर लोसघानी रामानंद शर्मा की पत्नी वीणा कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है. वहीं थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, लेकिन आवेदन फ्रेश नहीं है. आवेदन में कटिंग है पुनः फ्रेश आवेदन देने को कहा गया है. —————————————————————————– रामगढ़ चौक सीओ ने 12 भूमिहीन परिवार का किया बंदोबस्ती रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत अंचलाधिकारी निशांत कुमार 12 भूमिहीन परिवार का बंदोबस्त किया. रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत पूर्व के सर्वेक्षण के आधार पर प्रखंड के कुल 88 भूमिहीन परिवारों को बंदोबस्ती का लक्ष्य था. जिसमें 12 परिवार के बंदोबस्ती का कार्य किया गया. जिसमें सावन खैरमा में सात परिवार एवं महिसौड़ा में पांच परिवार का बंदोबस्ती किया गया. 38 भूमिहीन परिवार के बंदोबस्ती की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. जल्द ही इन सभी को भी भूमि उपलब्ध कराया जायेगा. आठ व्यक्ति का पूर्व से भूमि एवं मकान उपलब्ध रहने के कारण अयोग्य किया गया एवं 30 भूमिहीन परिवार की बंदोबस्ती का कार्य अभी तक नहीं हो पाया है. सीओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की भी प्रक्रिया चल रही है. जिसमें नोनगढ़ गांव स्थित पंचायत सरकार भवन निर्माण स्थल पर वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है. उसे एक सप्ताह के अंदर वहां खाली करवाया जायेगा एवं तेतरहाट बाजार में मुख्य मार्ग के दोनों साइड में दुकानदारों के द्वारा जो सड़क का अतिक्रमण किया गया है उसे नोटिस दिया गया है कि जल्द खाली कर दें. जल्द ही बाजार में मुख्य मार्ग के दोनों साइड से अतिक्रमण को खाली करवाया जायेगा. मौके पर उनके साथ कर्मचारी रंजीत कुमार एवं सुधीर कुमार उपस्थित थे. ————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है