प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बासुकिनाथ टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को पिंकू पंडा-11 और मनोज पंडा-11 के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें पिंकू पंडा-11 ने मनोज पंडा-11 को 46 रन से हराया. मनोज पंडा-11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पिंकू पंडा-11 के आतिशी बल्लेबाज विक्की कुमार ने 44 गेंद में 82 रन की बेहद आक्रामक पारी खेली. टीम के मिथुन ने 17 गेंद में 23 रन की उम्दा पारी खेली. जिसकी बदौलत पिंकू पंडा- 11 ने निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. मनोज पंडा -11 के गेंदबाज मुन्ना राव ने तीन ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट, मनोज पंडा ने तीन ओवर में 48 रन देकर दो विकेट, प्रीतम कुमार ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मनोज पंडा-11 टीम के बल्लेबाज गुंजन साह ने 14 गेंद में 15 रन, पारितोष यादव ने 30 गेंद में 37 रन, मनोज पंडा ने 19 गेंद में 13 रन, मुन्ना राव ने सात गेंद में 11 रन एवं संतोष झा ने पांच गेंद में नौ रन की पारी खेली, जिसके बावजूद निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी. पिंकू पंडा- 11 टीम के गेंदबाज पिंकू पंडा ने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट, गौतम राव ने तीन ओवर में 23 रन देकर दो विकेट, सुकेन कुमार ने दो ओवर में 17 रन देकर दो विकेट, जबकि मिथुन एवं भरत कापरी को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. पिंकू पंडा-11 ने यह मुकाबला 46 रन से जीता. टीम के विक्की कुमार को शानदार बल्लेबाजी करने के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार सामाजिक कार्यकर्ता सारंग बाबा, कुंदन झा, नकुल पंडा के द्वारा दिया गया. इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजक समिति के सदस्य एवं बासुकिनाथ बीसीसी के पूर्व खिलाड़ी व बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व खेलप्रेमी सहयोग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है