13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. झारखंड निर्माण में निर्मल-सुधीर महतो परिवार का अहम योगदान : रामदास सोरेन

उलियान में सुधीर महतो की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे काफी लोग

Jamshedpur news.

उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में झारखंड आंदोलनकारी सह पूर्व मुख्यमंत्री सुधीर महतो की 11वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राज्य के शिक्षामंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड के निर्माण में निर्मलदा-सुधीरदा समेत उनके पूरे परिवार का अहम योगदान रहा. झारखंड आंदोलनकारी परिवार ने आंदोलन के दौरान काफी परेशानियों को सहा, लेकिन कभी इस लड़ाई से खुद को अलग नहीं किया. झारखंड आंदोलनकारी आयोग के सदस्य के रूप में सुधीरदा ने झारखंड के हर एक जिला-प्रखंड का दौरा कर वहां के सक्रिय आंदोलनकारियों को खोजने का काम किया. सुधीरदा को राज्य के विकास और युवाओं की काफी चिंता रहती थी, इसलिए वे हर वक्त विकास के कार्यों लगे रहते थे. झारखंड के विभिन्न जिलों में उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए टूर्नामेंट कराये. उलियान में शहीद निर्मल महतो स्टेडियम उनके लग्न की देन है. व्यक्ति धरती पर नहीं रहता, लेकिन उसकी कृतियां और किये गये कार्यों को हमेशा याद किये जाते हैं.

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ईचागढ़ की विधायक सह स्व सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो ने कहा कि झारखंड के युवाओं के लिए हर वक्त वे सोचते थे. उन्हें खेल से इसलिए जोड़े रखना चाहते थे कि वे इससे जुड़कर अपना शारीरिक विकास करेंगे. साथ ही वे बेहतर सोच के साथ समाज को अग्रणी दिशा में लेकर चलेंगे. श्रद्धांजलि सभा में विधायक समीर मोहंती, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, पूर्व सांसद सुमन महतो, झामुमो नेता मोहन कर्मकार, फणींद्र महतो, बबन राय, कमलजीत कौर गिल, नीता सरकार, शेख बदरुद्दीन, सुनील महतो, डॉ दिनेश उपाध्यक्ष, वीर सिंह सोरेन, महावीर मुर्मू, चंद्रवती महतो, प्रमोद लाल, आस्तिक महतो, राजीव कुमार महतो काबलू, विशु राय, झरना पाल, लालटू महतो, स्नेहा महतो, सुजय महतो, शिल्पी महतो, देवराज महतो, कल्याण दास समेत कापी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें