कटिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गरीबों के लिए योजनाओं को लेकर एक लंबी लकीर खींची है. योजनाएं भी कुछ ऐसी जो मां- बेटियों को सबसे ज्यादा जरूरत है. एक जरूरतमंद इंसान को अपने दिनचर्या में इसका अच्छा लाभ मिले. उक्त बातें राज्यसभा सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कही. बुधवार को राज्यसभा सांसद विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की मजबूती पर चर्चा को लेकर राजद प्रखंड से लेकर पंचायत के साथियों से बैठक करने कटिहार पहुंचे थे. कोसी आईबी में संगठन की मजबूती को लेकर सभी से चर्चा की. पत्रकारों से रूबरू होते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा, राजद के द्वारा उन्हें पूर्णिया प्रमंडल में राजद के साथियों से संगठन को लेकर लगातार बैठक कर चर्चा करने की जिम्मेदारी सौंपी है. इसी कड़ी में अररिया, पूर्णिया के बाद कटिहार में राजद साथियों के साथ वार्ता को लेकर कटिहार पहुंचे हैं. सांसद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा माई बहन मान योजना हर मां बहनों के लिए यह वरदान जैसा साबित होगा. 2500 रुपया महीना मिलने से काफी हद तक मां बहन अपनी जरूरत को पूरा करने को लेकर उनकी सहायता होगी. बिहार में वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन 400 प्रतिमाह मिलता है. हमारी सरकार आती है तो तेजस्वी यादव ने जो वादा किया है पेंशन 1500 रुपया किया जायेगा. तेजस्वी यादव का कृषि क्षेत्र के लिए भी ब्लूप्रिंट तैयार है. रोजगार को लेकर तेजस्वी यादव का फोकस है. परीक्षार्थियों को फॉर्म भरने केंद्र तक पहुंचने में ट्रैवलिंग में खर्च को लेकर युवाओं को सोचना न पड़े. तेजस्वी यादव ने बहुत कुछ सोचा है. शराबबंदी के मामले में भी राज्यसभा सांसद मनोज झा ने नीतीश सरकार को घेरा. जहरीली शराब से मौत के सवाल पर राजसभा सांसद ने कहा कि जहरीली शराब से मौत सिर्फ आम लोगों का ही होता है. हाई प्रोफाइल के लोग क्यों नहीं इसका शिकार होते हैं. शराब सप्लाई को लेकर एक सिंडिकेट काम कर रहे हैं और यह सिंडिकेट का संबंध सीधे राज्य को चलाने वालों के साथ है. यदि सरकार चाहे तो शराब की एक बूंद भी बिहार में नहीं दिखेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है