13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेंब्रम स्टार की टीम बनी फुटबॉल चैंपियन

हेंब्रम स्टार की टीम बनी फुटबॉल चैंपियन

रामगढ. वाइबीसी ककनी-जवारी की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया. मुख्य अतिथि फुटबाल के पूर्व खिलाड़ी ब्रेन्टुस किस्कू, विशिष्ट अतिथि झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष शिवलाल मरांडी तथा झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य छोटेलाल मंडल थे. अतिथियों के साथ महुबना पंचायत के मुखिया संतोष किस्कू, अमडापहाडी मुखिया कालीचरण देहरी तथा झामुमो नेता सुशील मुर्मू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. फाइनल में हेंब्रम स्टार पिंडारी ने पेनल्टी शूटआउट में चार के मुकाबले पांच गोल से हरा दिया व चैंपियन बना. तीसरे स्थान पर दिल की धड़कन क्लब साधुडीह एवं चतुर्थ स्थान पर भाई-भाई टीम रही. विजेता टीम को ब्रेन्टुस किस्कू, शिवलाल मराण्डी एवं छोटेलाल मंडल द्वारा संयुक्त रूप से 30 हजार रुपये की राशि दी गयी. उपविजेता एफसी राॅयल रपाज टीम को महुबना मुखिया संतोष किस्कू, झामुमो पंचायत अध्यक्ष सुशील मुर्मू, हिम्मत लाल हेम्ब्रम तथा प्रेम चंद्र मंडल द्वारा संयुक्त रूप से 20 हजार रुपये दिया गया. तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को सात-सात हजार रुपये आयोजन कमेटी के अरविंद टुडू, अनिल टुडू, मानु मुर्मू, राजेंद्र मांझी और सुखलाल किस्कू द्वारा दिया गया. इस अवसर पर समिति के अनिल मुर्मू, नरेश हेंब्रम, बाबूराम मरांडी, सुलेमान बास्की, जनसंघ मंडल, अरुण मंडल,नेशनल फुटबॉल प्लेयर प्लेयर सुदीन बेसरा, जीवन हेंब्रम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें