13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक सेमेस्टर-1 परीक्षा के छठे दिन छह निष्कासित, 1,104 परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर विश्वविद्यालय 16 जनवरी से 28 केंद्रों पर सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा ले रहा है

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय 16 जनवरी से 28 केंद्रों पर सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 की परीक्षा ले रहा है. छठे दिन की परीक्षा बुधवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 19,458 परीक्षार्थियों में 18,354 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 1,104 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में 6 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक डाॅ अमर कुमार ने बताया कि बुधवार को पहली पाली में एमडीसी विषयों के ग्रुप सी में शामिल इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, सोसोलॉजी, उर्दू, गणित विषय की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 10,682 परीक्षार्थियों में 10,371 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 311 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहली पाली की परीक्षा के दौरान कोशी कॉलेज, खगड़िया से 4 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. जबकि दूसरी पाली में एईसी (एमआईएल) हिंदी के सेट-बी की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 18,776 परीक्षार्थियों में 17,983 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 793 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान भी कोशी कॉलेज, खगड़िया से 2 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. इधर अब गुरुवार को सातवें दिन की परीक्षा होगी. जिसमें पहली पाली में कम्यूनिकेशन इन एवरीडे लाइफ सेट-1 के विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एईसी (एमआईएल) हिंदी सेट-ए के विषयों की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें