13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला सुपरफास्ट चार दिन व ब्रह्मपुत्र मेल दो दिन रहेगी रद्द

प्रयागराज के महाकुंभ को लेकर कई ट्रेनों को किया गया कैंसिल

प्रयागराज के महाकुंभ को लेकर कई ट्रेनों को किया गया कैंसिल जमालपुर. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेला महाकुंभ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने प्रयागराज से गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनों को आने वाले दिनों में कैंसिल कर दिया है. पूर्व रेलवे द्वारा लगभग दो दर्जन ट्रेनों के परिचालन को अलग-अलग तिथियां को कैंसिल किया गया है. जिसमें जमालपुर से गुजरने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेन को भी कैंसिल कर दिया गया है, जिसमें 29 जनवरी से चार दिन विक्रमशिला तथा दो दिन ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन नहीं होगा. मालदा रेल मंडल मुख्यालय से प्राप्त अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि महाकुंभ को देखते हुए कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. जबकि कुछ ट्रेन को डायवर्टेड रूट से चलाया जायेगा. जिसमें जमालपुर से गुजरने वाली मालदा रेल मंडल के अति लोकप्रिय विक्रमशिला एक्सप्रेस को चार दिनों के लिए कैंसिल किया गया है. 12367 अप भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 28, 29 जनवरी, 2 और 3 फरवरी को कैंसिल कर दिया गया है. जबकि 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 29, 30 जनवरी, 3 और चार फरवरी को रद्द कर दिया गया है. 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को 28 जनवरी और 2 फरवरी को कैंसिल किया गया है. जबकि 15657 डाउन दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल 31 जनवरी और 4 फरवरी को नहीं चलेगी. इसके अतिरिक्त 15743 अप बेलूर घाट-भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस को 28 और 29 जनवरी को उसके वास्तविक रूट वाराणसी, जाफराबाद, अयोध्या कैंट, बाराबंकी और लखनऊ के बजाय डायवर्टेड रूट वाराणसी, जाफराबाद, सुल्तानपुर और लखनऊ के रास्ते चलाया जायेगा. जबकि 15744 डाउन भटिंडा-बेलूर घाट फरक्का एक्सप्रेस को 28 जनवरी को लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, जाफराबाद और वाराणसी के वास्तविक रूट के बजाय लखनऊ, सुल्तानपुर, जाफराबाद और वाराणसी के डायवर्टेड रूट से चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें