मानपुर. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसुंडा के समीप संचालित ग्लेज ट्रेनिंग इंडिया प्राइवेट कंपनी में नौकरी देने के नाम पर 50 हजार रुपये ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला भागलपुर जिले के रंगरा थाना अंतर्गत मुरली गांव की रहनेवाली है. पीड़िता 30 वर्षीय मनीषा कुमारी ने घटना की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी है और न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता ने बताया कि उसके पिता की मौत हो गयी है और जीवन यापन के लिए पढ़ाई-लिखाई कर इधर-उधर भटक रही थी. तभी एक मोबाइल नंबर से फोन आया और कंपनी में नौकरी दिलाने नाम पर ठगी की. पुलिस ने पांच लोगों को नामजद बनाया है. फिलहाल एक युवक औरंगाबाद जिले के रफीगंज गांव का रहने वाला है जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है