13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुधारू गाय-भैंस देने की योजना में नहीं रुचि ले रहे हैं सप्लायर

लाभुकों को कैसे मिल पायेगा पशु , एक महीने का मिला था समय

साहिबगंज. राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवक, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 75 से 90% तक अनुदान पर दुधारू गाय-भैंस देने की योजना है. इसी के मुद्देनजर साहिबगंज जिले में भी गव्य विभाग द्वारा करीब 600 लाभुकों को दुधारू पशु उपलब्ध कराने के लिए पशु मेला आयोजित किया गया था, जो 14 दिसंबर से एक सप्ताह तक चलने की बात सामने आयी थी. पहले दिन ही सप्लायर नहीं पहुंचा, जिससे लाभुक को बैरंग लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा पहले चरण में पांच सप्लायरों को पत्र देकर पशु सप्लाई के लिए मेला में आमंत्रित किया था, जो 14 दिसंबर से प्रारंभ होना था. लेकिन एक भी सप्लायर नहीं पहुंचा. विभाग ने फिर एक सप्ताह के समय को निरस्त करते हुए सप्लायरों को एक महीना का समय दिया, ताकि वह साहिबगंज जिला मुख्यालय पहुंचकर लाभुकों को पशु सप्लाई कर सके. बताया जाता है कि पहले भी इस तरह की समस्याएं उत्पन्न हुई है, जिसके कारण लाभुकों की संख्या बढ़ी है और लाभुक को समय पर पशु नहीं मिल पाया है. वहीं दूसरे चरण में सप्लाई वालों की संख्या अब 13 हो गयी है, यानी 13 सप्लायरों को विभाग द्वारा पत्र लिखकर मेला लगाने का आग्रह किया गया है, जिसमें उन्हें एक माह का समय दिया गया है. 30 दिसंबर 2024 को राज्य मुख्यालय के माध्यम से प्राप्त निर्देश के आलोक में 13 पशु सप्लायरों को पत्र लिखकर वित्तीय वर्ष 2020-2021 से 20254-25 के लाभुकों को पशु उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 50-50 दुधारू गाय वितरण करने को सुनिश्चित की बात कही गयी थी. इस संबंध में जिला गव्य पदाधिकारी संतलाल प्रसाद ने बताया कि पहले एक सप्ताह का समय दिया गया था. अब पुनः एक माह का समय दिया गया है. इस बीच सप्लायर को दुधारू पशु लाना है. लाने के बाद लाभुकों द्वारा पशु की जांच कर खरीदा जाएगा. लेकिन एक महीना से ज्यादा बीत गया है, मात्र एक सप्लायर गिरिडीह से चलकर अपने साथ पांच पशु लेकर साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित गव्य विभाग कार्यालय के निकट दुधारू पशु को रखा है. इधर लाभुक को जानकारी मिली कि पशु आया है, तो कई लाभुक पशु देखकर चले गये. शायद महज 4 से 5 पशु ही है और लाभुकों की संख्या अधिक है. तब फिर कैसे पशु की खरीदारी होगी. मौके पर मौजूद पशु सप्लायर अनिल यादव ने बताया कि ठंड काफी बढ़ी हुई है और इसी कारण बस अधिक पशु लाने में दिक्कत हुई है. ठंड कम होती है, तो पशुओं की संख्या बढ़ सकती है. सप्लायर नहीं आया है, यह जानकारी मुझे नहीं है. क्या कहते हैं जिला गव्य विकास पदाधिकारी विभाग लगातार पशु सप्लायरों को पत्राचार कर रहे हैं. ठंड के मौसम में पशु को लाना परेशानी होता है. आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है और इस कारण से भी सप्लायर नहीं पहुंच रहे हैं. इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी गयी है. संतलाल प्रसाद जिला गव्य विकास पदाधिकारी, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें