इमामगंज. इमामगंज थाने की पुलिस ने एक लड़के का अपहरण करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव के रहनेवाले रोहित कुमार पर थाने में अपहरण कांड के तहत मामला दर्ज था. इसी मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते चलें कि पिछले साल चार जनवरी 2024 की सुबह अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक नाबालिग लड़के का अपहरण कर लिया गया था. बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया था. जब वह ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से जा रहा था. उसके बाद बदमाशों ने परिजनों से पांच लाख रुपये फिरौती की डिमांड की. घटना के बाद इमामगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. इधर, एसएसपी आनंद कुमार के निर्देशानुसार लंबित कांड में वांछित व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अपहरण कांड में फरार चल रहे रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया. विदित हो कि इस कांड में पुलिस ने पूर्व में ही त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर अपहृत लड़के को सकुशल बरामद करते हुए तीन अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. अपहरण के आरोपित को गिरफ्तार करने में एसआइ चंदन कुमार, अनिल कुमार, सिपाही गुड्डू कुमार, विकास कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है