संवाददाता, पटना
बीपीएससी द्वारा तृतीय चरण में नियुक्त अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग के दूसरे दिन बुधवार को डीआरसीसी में हुई. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने बताया कि दूसरे दिन काउंसेलिंग के लिए 250 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 242 अभ्यर्थियों के मूल कागजात की जांच की गयी. जो समय पर नहीं आ पाये, उनको दोबारा अलग से समय दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए अलग-अलग स्लॉट दिया गया है. उसी के अनुसार मूल कागजात की जांच की जा रही है. काउंसेलिंग प्रक्रिया 30 जनवरी तक चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है