जमशेदपुर. झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच गुरुवार से कीनन स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-डी का चार दिवसीय मुकाबला शुरू होगा. इस मैच में सबों की निगाहें एक बार फिर से भारतीय टीम से बाहर चल रहे इशान किशन पर होगी. भारतीय टीम में वापसी के प्रयास में जुटे इशान किशन ने मैच से पूर्व कीनन में जमकर अभ्यास किया. वहीं, झारखंड की टीम सीजन की पहली जीत की तलाश में है. झारखंड की टीम अपने पांच मैचों में एक हार व चार ड्रॉ खेले है. आठ टीमों की अंक तालिका में झारखंड की टीम आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. वहीं, छत्तीसगढ़ की टीम अपने पांचों मैचों को ड्रॉ कराने में कामयाब रही है. छत्तीसगढ़ अंक तालिका में छठे स्थान पर है. झारखंड के लिए उप कप्तान विराट सिंह व युवा बल्लेबाज शरणदीप सिंह की-प्लेयर होंगे. दोनों ने इस सीजन अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं. शरणदीप अपने तीन मैचों की पांच पारियों में चार अर्धशतक जड़ चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है