– पत्र में लिखा री-एग्जाम कराया जाये
– मुझे जेल भेज दें, मैं माफी कभी नहीं मांगूंगासंवाददाता, पटना
बीपीएससी 70वीं पीटी को रद्द करने को लेकर गुरु रहमान ने अपने खून से पत्र लिखा है. पत्र में लिखा कि री-एग्जाम कराया जाये. खून से लिखे पत्र को उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, सीएम और बीपीएससी अध्यक्ष को भेजा है. रहमान सर ने कहा कि जरूरत पड़ी तो अपनी गर्दन भी काट दूंगा. कुछ दिन पहले बीपीएससी की ओर से मिले नोटिस पर कहा कि मुझे मर जाना कबूल है. लेकिन, मैं बीपीएससी से माफी कभी नहीं मांगूंगा. मुझे जेल भेजना है तो भेज दें, लेकिन मैं बच्चों के हित के लिए मरने तक के लिए तैयार हूं. मैं तो री-एग्जाम की मांग कर रहा हूं और मरते दम तक इसकी मांग जारी रहेगी. गुरु रहमान ने इस तरीके के कदम उठाने के लिए किसी भी छात्र को मना किया है. उन्होंने कहा है कि जब गुरु ने ऐसा कदम उठा लिया तो छात्र ऐसा न करें.1
3 दिसंबर को 912 सेंटरों पर हुआ था पीटी
बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को बिहार के 912 सेंटरों पर हुई थी. पटना के बापू परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया था. इसके बाद बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. आयोग ने 4 जनवरी को एक सेंटर पर फिर से एग्जाम लिया. अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा फिर से हो. इसको लेकर अभ्यर्थी गर्दनीबाग पर धरना दे रहे हैं.प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की ओर से बीपीएससी 70वीं पीटी री-एग्जाम को लेकर पटना हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए बीपीएससी 70वें पीटी पर रोक लगाने से पटना हाइकोर्ट ने इनकार कर दिया है. हाईकोर्ट ने 30 जनवरी से पहले बीपीएससी को एफिडेविट देने को कहा है. इस मामले में अब 31 जनवरी को अगली सुनवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है