पिपरासी. स्थानीय थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के एक युवक की मौत मंगलवार की रात को पानीपत में सड़क दुर्घटना में हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. इसकी जानकारी देते हुए बीडीसी नीरज शर्मा, पवन यादव ने बताया कि परसौनी गांव निवासी सुदर्शन राय का 30 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार राय पानीपत में कंबल की बुनाई का काम करता था. इसी क्रम में मंगलवार की रात को वह कंपनी से काम कर अपनी बाइक से रूम पर वापस लौट रहा था कि अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उन लोगों ने बताया कि मृतक की शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी. उसकी दो वर्ष की एक पुत्री है. वह अपने दो भाइयों में बड़ा था और घर का अकेला कमाने वाला था. उसकी मौत की सूचना मिलने पर उसकी पत्नी शोभा देवी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. वहीं उसके बुजुर्ग माता पिता बेसुध अवस्था में है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह काफी मिलनसार था. उसके कमाने पर ही परिवार का भरण पोषण चलता था. वहीं गांव के लोगों में भी दुख का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है