सिकटा. सीमावर्ती क्षेत्र पर तैनात सिकटा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में करीब साढ़े पांच किलो नेपाली गांजा के साथ दो नाबालिग को पकड़ा है. पुलिस ने यह कार्रवाई सिकटा गांव के समीप से किया है. दोनों नाबालिग पड़ोसी देश नेपाल के परसा जिला के पोखरिया थाना क्षेत्र के बनकट गांव के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी एक बाइक से दो नाबालिग गांजा की खेप लेकर निकलने वाले हैं. सूचना पर पुलिस और एसएसबी ने कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिग को सिकटा गांव के समीप से दबोच लिया. उनकी तलाशी के दौरान उनके शरीर में फिट किया हुआ नेपाली गांजा बरामद किया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले में दोनों के खिलाफ विधिसंवत करवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है