13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो टेंपो की टक्कर में पूजा कराने जा रहे पुरोहित की मौत, चार घायल

लौरिया-नरकटियागंज मार्ग में स्थित जुड़ी मियां चौक के पास स्थित मुख्य सड़क पर एक पंप के करीब आमने सामने दो टेंपो की भिड़ंत हो गयी.

लौरिया. लौरिया-नरकटियागंज मार्ग में स्थित जुड़ी मियां चौक के पास स्थित मुख्य सड़क पर एक पंप के करीब आमने सामने दो टेंपो की भिड़ंत हो गयी. इस दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, वहीं एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बेलवा लखनपुर पंचायत के जवाहिरपुर गांव के स्व प्रभुनाथ तिवारी के पुत्र पुरोहित संतोष तिवारी (43) के रूप में हुई है. शेष सभी घायल लौरिया नगर पंचायत के हैं. जानकारी के अनुसार लौरिया की ओर से जा रही टेंपो सवार के यात्री ही घायल हुए हैं और एक की मौत हुई है. दूसरे टेंपो के किसी भी यात्री को कोई क्षति नहीं होने की बात बताई जा रही है. इधर टेंपो से घायल यात्रियों और मृतक को नरकटियागंज से लौरिया की ओर आ रहे बोलेरो के चालक ने गाड़ी में लादकर लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. विदित हो कि लौरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 के श्रीराम पड़ित अपने पुत्र विकास कुमार (5) का मुंडन कराने नरकटियागंज सपरिवार एक पंडित के साथ टेंपो से जा रहे थे, जहां जुड़ी मियां टोला के समीप नरकटियागंज से आ रही टेंपो से आमने सामने भिड़ंत में लौरिया वाले टेंपो के सभी यात्री सड़क पर गिर गए. टेंपो पर आधा दर्जन यात्री थे. घायलों की पहचान श्रीराम पड़ित के पुत्र विकास, आकाश, शीतल कुमारी, जगन्नाथ पड़ित की पत्नी अनारकली देवी, जयराम पड़ित की पुत्री छवि कुमारी के रूप में हुई है. इधर सभी घायलों का इलाज के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देखकर बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बेतिया भेज दिया है. वहीं शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त टेंपू को जब्त कर थाना लाया जा रहा है. अभी तक किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें