संवाददाता,सीवान. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व व भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा देश के विरासत और विचारधारा से समझौता नहीं करेगी. भाजपा जाति नहीं विचारधारा की राजनीति करती है. स्मार्ट मीटर अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है.हमारे हिसाब से देश में दो सेना है.इसमें एक सेना देश की सीमा पर सुरक्षा करती है तो दूसरा भाजपा व विचार परिवार विचारधारा को मजबूत करता है.कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं जोश के साथ भविष्य की तैयारी में जुट जाये. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री जायसवाल पत्रकारों को नये परिसदन में प्रेस वार्ता के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और बड़े बहुमत से सरकार भी बनायेंगी. कहा कि भाजपा जात-पात से ऊपर उठकर राजनीति करना चाहती है. घर परिवार से बाहर निकल कर भी सामाजिक न्याय होता है. लेकिन लालू परिवार का सामाजिक न्याय उनके परिवार के अंदर ही है. कहा कि लालू परिवार सत्ता के लिए लार टपका रहा है .उन्होंने कहा कि लालू यादव, उनके बेटे तेजस्वी और बेटियां सभी सत्ता के लिए लालायित हैं. लेकिन उनकी यह मंशा पूरी नहीं होगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के जिला कमेटी में 33 फीसदी महिलाएं को पद मिलेगा. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है.जहां छह साल के लिये कोई भी सदस्य बनता है.नया सदस्य बनने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है.बिहार में पहले 1137 मंडल थे. वह अब बढ़कर 1422 हो गया है. संगठन जिला भी बढ़ाया गया है और सीवान में भी दो संगठन जिला बनाया गया है. दोनों संगठन जिला बेहतर प्रबंधन अब कर पायेंगे.उन्होंने कहा कि भाजपा कोर कमेटी बैठक में निर्णय लिया गया है कि वैसे लोगों को जिला कमेटी में स्थान दिया जायेगा.जो पार्टी व संगठन के लिये समर्पित है. बूथ कमेटी की प्रत्येक माह बैठक होगी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, रंजीत प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, विधायक कर्णजीत सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष नंद प्रसाद चौहान, देवेंद्र गुप्ता, मुखिया आभा देवी़, कुंदन सिंह,अनुराधा गुप्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है