Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदल सकता है. ठंड के बीच बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से पूरे राज्यों में मौसम बदलेगा. एक दो दिनों तक बारिश होने का भी अनुमान है. पूरे राज्य में सर्दी की सितम जारी है. हालांकि कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में कमी आई है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले एक दो दिनों में कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, भरतपुर, बीकानेर के इलाकों में घना कोहरा छा सकता है.
जारी है सर्दी का दौर
राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी का दौर जारी है. बीते चौबीस घंटे में राज्य के एकमात्र पर्वतीय कस्बे माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि बीते एक दो दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, जयपुर और बीकानेर में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया.
बुधवार को जिस जिले में कितना रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान अभी भी दहाई अंक से काफी कम दर्ज किया जा रहा है. कई इलाकों में जोरदार सर्दी पड़ रही है. एक नजर डालते हैं आज किस जिले में पड़ी कड़ाके की सर्दी
जिला न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
संगरिया 5.8
लूणकरणसर 6.8
सिरोही 7.3
फतेहपुर 7.3
पिलानी 7.6
चूरू 7.8
सीकर 8.2
गंगानगर 8.2
नागौर 8.8
जयपुर 13
पश्चिमी पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश की संभावना
हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इसके कारण राजस्थान के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक राज्य के जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में बारिश हो सकती है. एक दो दिनों में हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर समेत कई और जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.