बोकारो : बोकारो में पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई. जिसमें दो नक्सली मारे गये हैं. मृतक माओवादियों की पहचान मनोज बास्की और गिरफ्तार 15 लाख के इनामी नक्सली की पत्नी शांति देवी के रूप में हुई. बता दें कि मंगलवार को 15 लाख के इनामी नक्सली को पुलिस ने चंद्रपुरा से गिरफ्तार कर लिया था. उसी से प्राप्त इनपुट के आधार पर ये कार्रवाई हुई.
बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली
दरअसल गिरफ्तार नक्सली रणविजय ने पूछताछ में बताया कि नक्सलियों का दस्ता एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बोकारो के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया और लुगुबुरू और झुमरा पहाड़ में उनके साजिशों का नाकाम करने के लिए एक सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गयी. जिसमें दो नक्सली मारे गये. मारे गये दोनों नक्सलियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने बरामद किया नक्सलियों के कई हथियार
पुलिस को सर्च अभियान में दो 5.56 एमएम की इंसास राइफल, 1 एके 47, कारतूस समेत कई हथियार बरामद हुए हैं. बता दें कि रणविजय महतो को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था. वह संगठन का जोनल कमांडर है. पुलिस के पूछताछ में उन्होंने बताया है कि वह अपने दस्ते के साथ दूसरे माआवोदी दस्ते से मिलने की फिराक में था. जहां दोनों नक्सली संगठन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने वाले थे. इसकी भनक पुलिस जब लगी तो एक स्पेशल टीम बनाकर लुगु और झुमरा पहाड़ में सर्च अभियान चलाया. इसी क्रम में 15 लाख के इनामी नक्सली की गिरफ्तारी हो गयी. बता दें कि गिरफ्तार नक्सली बीते कई दिनों इन इलाकों में भ्रमणशील था.