Weather Forecast: देश में मौसम का मिजाज बदल गया है. उत्तर भारत में जनवरी के महीने में हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है. दिल्ली,यूपी, राजस्थान, झारखंड, पंजाब, हरियाणा समेत कई और राज्यों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अधिकांश राज्यों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. यही हाल मध्य भारत का भी है. मध्य प्रदेश समेत कई और राज्यों में अचानक से गर्मी बढ़ गई है. ऐसे मौसम को लेकर कई लोग समझ रहे हैं कि सर्दी खत्म हो गई है. हालांकि यह सही नहीं है, मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी सर्दी खत्म नहीं हुई है. आईएमडी का अनुमान है कि मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ का दिख सकता है असर
मौसम विभाग का अनुमान है कि एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. इसके कारण मौसम का मिजाज बदल रहा है. विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ 22 जनवरी से एक्टिव हो गया है. इसके असर के कारण दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत कई और राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी ने यह भी अनुमान जताया है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण अगले दो से तीन दिनों तक उत्तर भारत और मध्य भारत के कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है.
पहाड़ों पर जारी है बर्फबारी
मंगलवार रात से ही कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है. ऊंचाई वाले इलाके में हुए हिमपात के बाद बुधवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को गुलमर्ग, सोनमर्ग और कश्मीर के कुछ अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में रातभर हिमपात हुआ. हिमपात के बाद घाटी में रात के तापमान में कमी आई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी गुरुवार को भी ऊंचाई पर बर्फबारी जारी रह सकती है. कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है.
क्यों अचानक से बढ़ गया है तापमान?
स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसमी प्रणालियों में बदलाव आया है. जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. वहीं राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इन मौसमी प्रणालियों ने पहाड़ों से ठंडी हवाओं के प्रवाह को मैदानी इलाकों में पहुंचने से रोक दिया है. इसके रोक दिया है, जिससे तापमान बढ़ गया है. अगले दो दिनों में ये मौसम प्रणालियां पूर्व की ओर बढ़ जाएंगी. इसके बाद एक बार फिर ठंड का दौर शुरू हो सकता है. मौसम के जानकारों की राय है कि 26 जनवरी के बाद से एक बार फिर ठंड में इजाफा हो सकता है.
दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने दो दिनों तक दिल्ली में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा. इसके अलावा राजस्थान और यूपी के कई इलाकों में बारिश की संभावना है.